Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़10वों विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, नामांकन की प्रक्रिया से ,पोलिंग पार्टियों की रवानगी,ईवीएम मशीन को जमा करने ....

आजमगढ़ : जनपद में सातवें चरण के लिए कटड़ा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में रूपरेखा तैयार कर ली गई है इस क्रम में सबसे पहले 10 फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन का रूट चार्ट भी तैयार हो गया है। इसके अनुसार आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में जबकि 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन सदर तहसील परिसर में होगा। इस क्रम में विधानसभा 343 अतरौलिया का नामांकन न्यायालय कक्ष 42 कलेक्ट्रेट, विधानसभा गोपालपुर 344 का नामांकन न्यायालय कक्ष 30 कलेक्ट्रेट, विधानसभा सगड़ी 345 का नामांकन न्यायालय कक्ष 31 कलेक्ट्रेट, विधानसभा निजामाबाद 348 का नामांकन न्यायालय कक्ष 32 कलेक्ट्रेट, विधानसभा फूलपुर पवई 349 का नामांकन न्यायालय कक्ष 33 कलेक्ट्रेट, विधानसभा दीदारगंज 350 का नामांकन न्यायालय कक्ष 50 कलेक्ट्रेट, विधानसभा लालगंज 351 का नामांकन न्यायालय कक्ष 51 कलेक्ट्रेट, विधानसभा मेंहनगर का नामांकन न्यायालय कक्ष 52 कलेक्ट्रेट में होगा। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा मुबारकपुर 346 का नामांकन सदर तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय कक्ष व सदर विधानसभा 347 का नामांकन भी सदर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी न्यायालय में होगा। इसके अलावा पोलिंग पार्टी रवाना करने के लिए भी सभी स्थल निर्धारित हो गए हैं। इसके अनुसार अतरौलिया विधानसभा के लिए एसकेपी इंटर कॉलेज, सगड़ी व गोपालपुर विधानसभा के लिए आईटीआई हर्रा की चुंगी, लालगंज तथा मेंहनगर विधानसभा के लिए महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज चंडेश्वर, निजामाबाद, दीदारगंज व फूलपुर पवई विधानसभा के लिए कृषि महाविद्यालय कोटवा, आजमगढ़ व मुबारकपुर विधानसभा के लिए दुर्गाजी पीजी कॉलेज का चयन किया गया है। यहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वहीं दूसरी तरफ मतदान के बाद सील्ड ईवीएम मशीन को भी सुरक्षित रखने के लिए स्थल निर्धारित हो गए हैं। आजमगढ़, मुबारकपुर, अतरौलिया, सगड़ी, गोपालपुर के क्षेत्रों की सील्ड ईवीएम मशीन एफसीआई गोदाम भिलाई सा में जमा होगी। वहीं मेंहनगर, लालगंज, दीदारगंज, फूलपुर पवई, निजामाबाद की ईवीएम मशीन एफसीआई चकवल में जमा होंगी। इन सभी स्थानों पर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को भी नामित भी कर दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh