Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग का सबसे बड़ा घोटाला हरदोई पुलिस ने किया गिरफ्तार

●05,02,2021 को रात में विपणन गोदाम महाराजगंज पर रात में 11:00 बजे माल लोड होते हुए
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा खाद्य रसद विभाग का घोटाला सामने देखने को मिल रहा है जहां महाराजगंज गोदाम से अभी 120 बोरी चावल कालाबाजारी का मामला कुछ ही महीनों पहले आया था उसमें भी जांच ही नहीं हो पाई तब तक महाराजगंज के विपणन गोदाम से 250 कुंटल लगभग 625 बोरी धान लादकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए यह कालाबाजारी का खाद्यान्न हरदोई की गल्ला मंडी में हरदोई पुलिस द्वारा लगभग 4:00 बजे भोर में पकड़ लिया गया है। इस कालाबाजारी के खाद्यान्न को हरदोई कोतवाली पुलिस अपने कब्जे में कोतवाली में खड़ा किया है इस ट्रक का नंबर यूपी 50 ए टी 2320 है जिसमें ट्रक चालक का बयान भी है की मैं यह धान महाराजगंज एफसीआई गोदाम से लादकर हरदोई गल्ला मंडी में ले आया हूँ, जहां पर हरदोई पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया मामला क्या है किसानों से खरीदा गया धान सरकार द्वारा संबंध मिलो को ही भेजा जाना है लेकिन इस कालाबाजारी के माल को खुलेआम केंद्र और राज्य सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए खाद्य रसद विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं कुछ बिचौलियों के द्वारा खाद्यान्न हरदोई की गल्ला मंडी में बिकने के लिए आया था जहां से हरदोई पुलिस ने इन को गिरफ्तार कर लिया है देखना है कि 120 बोरी कालाबाजारी के चावल की तरह ही यह भी मैटर लीपापोती हो जाता है या फिर दोषियों पर कार्रवाई होती है,पत्रकारों को काला बाज़ारी की भनक लगते ही आजमगढ़ से ट्रक पर निगरानी रखने की कोशिश सफल रही,तभी जा कर भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा हो सका।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh