Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी में 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की तारीखों में बदलाव ,अब 15 मार्च को नामांकन और 9 अप्रैल को मतदान

लखनऊ : यूपी में 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की तारीखों में बदलाव हो गया है। अब 15 मार्च को नामांकन और 9 अप्रैल को मतदान होगा। नतीजे 12 अप्रैल को सामने आएंगे। पहले चुनाव आयोग ने 3 मार्च और 7 मार्च को चुनाव कराने का ऐलान किया था, , लेकिन अब चुनाव आयोग ने अपने फैसले को बदल दिया है। स्थानीय निकाय प्राधिकारी चुनाव को लेकर सियासी दलों पर भी दबाव था। विधानसभा चुनाव के बीच में विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने से वो असमंजस की स्थिति में थे।विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की सीटो पर जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य, शहरी निकायों नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्यों के साथ ही कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य भी वोटर होते हैं। 2016 में 30 जनवरी को इसका कार्यक्रम जारी हुआ था और 3 मार्च को चुनाव हुए थे। सदस्यों ने 7 मार्च को शपथ ली थी। विधान परिषद सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं। लिहाजा इनका कार्यकाल 7 मार्च को खत्म होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh