Politics News / राजनीतिक समाचार

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 : मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, भारतीय जनता पार्टी ने 17 और उम्मीदवारों की सूची जारी की....

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। लखनऊ की बख्शी का तालाब से विधायक अविनाश त्रिवेदी का टिकट कटा, योगेश शुक्ला को बख्शी का तालाब से उम्मीदवार बनाया हैं। स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह का लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा से कटा टिकट, ED के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को सरोजनी नगर से उम्मीदवार बनाया हैं। मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है। लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल, बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट मिला है। वहीं, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रभारी अवध क्षेत्र अमर पाल मौर्या को रायबरेली की उचांहार विधानसभा से उम्मीदवार बनाया हैं। 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh