Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने रास्तों, बसों,पुलिंग बूथों को लेकर दिया सख़्त निर्देश

आजमगढ़ 14 जनवरी-- जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों द्वारा ईवीएम मशीन प्राप्ति स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़, एसकेपी इंटर कालेज आजमगढ़ तथा कृषि महाविद्यालय कोटवा का निरीक्षण किया l
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ के प्रांगण में वाहनों के पार्किंग स्थल एवं ईवीएम मशीन रखे जाने वाले कमरों का निरीक्षण कियाl उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए l उन्होंने निर्देश दिया कि बैरिकेडिंग एवं आवश्यकतानुसार कर्मियों के रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए l उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कर्मियों के वाहनों के आने-जाने के लिए रूट चार्ट तैयार कर लें l
जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मियों को ले जाने के लिए शत प्रतिशत बसों की व्यवस्था कर लें तथा रिजर्व में भी बसों को ही लगाया जाए l उन्होंने कहा कि यदि रास्ते में जाते समय बसों में कोई परेशानी आती है तो रिजर्व बसों की सूची सभी बसों में उपलब्ध रहे l जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिया कि बसों को अधिकृत करने के लिए बसों के मालिकों को अभी से ही नोटिस जारी कर दें l जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभावार पोलिंग बूथों तक पहुंचने वाले खराब रास्तों को अभी से चिन्हित कर ले l
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर कोई बस छूटनी नहीं चाहिए, चाहे वह किसी भी व्यक्ति की हो, उनको रिजर्व में रख ले l उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया कि हर पोलिंग बूथों के नजदीक के थानों पर बसों के खराब होने की स्थिति में अच्छे मैकेनिक को रिजर्व में रख ले l
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों के वाहनों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि कर्मचारी वापस आने पर अपने वाहन को सुरक्षित पाए और उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े l
जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में रखे हुए गिट्टी, मोरंग को तत्काल कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस से हटवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए l
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात एसकेपी इंटर कॉलेज आजमगढ़ का निरीक्षण कियाl उन्होंने आवश्यकतानुसार प्रवेश एवं निकास द्वार को बड़ा करने के लिए निर्देश दिया l उन्होंने एक्सीयन विद्युत को निर्देश दिया कि लटक रहे तारों को व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें l उन्होंने कहा कि खुली हुई नाली को पटिया डालकर ढक दें l
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कृषि महाविद्यालय कोटवा का निरीक्षण किया l जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिए कि कर्मियों के आने जाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें l उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी आरओ को बुलाकर कर्मियों के आने जाने के लिए जगह को चिन्हित एवं रूट चार्ट तैयार करवा ले l
जिलाधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा का अलग-अलग कलर कोड सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे कर्मियों को अपने संबंधित विधानसभा को पहचानने में समस्या नहीं होगी l उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद के सभी होटलों, मैरिज हाल, स्कूलों को सूचना जारी कर अधिकृत करा दें, आवश्यकतानुसार उनको 3 दिन पूर्व सूचना दी जाएगी l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, एसपी सिटी सिद्धार्थ, एक्सीयन विद्युत, पीडब्ल्यूडी, एसडीएम सदर, जिला पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l


----जि0सू0का0 आजमगढ़-14-01-2022-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh