Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लखनऊ में 2 और नए थानों के प्रस्ताव पर लगी मुहर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 नए थाने बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसके अंतर्गत लखनऊ में 2 नए थाने बनाए जाएंगे। इन दोनों नए थानों को लखनऊ के 2 थानों को विभाजित करके बनाया जाएगा।

मड़ियांव थाने को विभाजित कर बनेगा सैरपुर थाना
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सीतापुर हरदोई रोड पर मौजूद मड़ियांव थाने को विभाजित कर दिया जाएगा जिसके चलते सैरपुर थाना स्थापित किया जाएगा।

अयोध्या रोड पर बनेगा बीबीडी थाना
बताया जा रहा है कि फैजाबाद रोड यानी अयोध्या रोड पर मौजूद चिनहट थाने को विभाजित कर बीबीडी थाना बनाया जाएगा जो बीबीडी यूनिवर्सिटी के नजदीक होगा। लखनऊ में 2 नए थानों के बन जाने के बाद कानून व्यवस्था सुचारु रुप से चल सकेगी।

थानेदारों की तैनाती की गयी
शासन द्वारा लखनऊ में स्वीकृत दो नये थानों सैरपुर और बीबीडी में थानेदारों की तैनाती कर दी गयी है। अतुल कुमार सिंह को अपराध शाखा से हटाकर नवसृजित बीबीडी थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उधर गोमतीनगर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात रहे संजय कुमार सिंह को सैरपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh