Latest News / ताज़ातरीन खबरें

2022 में होली तक हर माह में दो बार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा- मुख्यमंत्री योगी

●मुख्यमंत्री ने सगड़ी में रु0 76.14 करोड़ की लागत की कुल 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया
●आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन जाने से अब चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी हवाई सफर कर पायेगा- मा0 मुख्यमंत्री
●2022 में होली तक हर माह में दो बार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा-  योगी आदित्यनाथ


आजमगढ़ 06 दिसम्बर-- मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जूनियर हाई स्कूल समुन्दपुर का मैदान, जीयनपुर, तहसील सगड़ी में रु0 76.14 करोड़ की लागत की कुल 32 विकास परियोजनाओं, जिसमे रू0 40.04 करोड़ की लागत के 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रू0 36.10 करोड़ की लागत के 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया गया।
मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों/ संस्थाओं/समूहों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र/चाबी एवं चेक प्रदान किया गया, जिसमें कृषि विभाग से दृष्टि योजना के अंतर्गत लाभार्थी बलदेव शुक्ला तहबरपुर को रु0 07 लाख, प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रिड्यूस के अंतर्गत राजेंद्र उपाध्याय तहबरपुर एवं श्रीमती आशा सिंह पवई को 12-12 लाख रुपए की धनराशि का अनुदान, स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के अंतर्गत श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती शिखा कुमारी व विनोद विकासखंड अजमतगढ़ को प्रति परिवार प्रति वर्ष रु0 5 लाख तक के ईलाज के लिए एवं महिला कल्याण से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कु0 सपना भारती बिलरियागंज, कु0 सिंधु यादव अजमतगढ़ को 5-5 हजार रु0 का स्वीकृति पत्र, उद्योग विभाग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अनिल कुमार, कीकेश कुमार चौरसिया अजमतगढ़ कों 10-10 लाख रु0 का ऋण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रंजन प्रसाद पाठक अजमतगढ़ को 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत मो0 अकमल एवं फ़र्जन्द अली सठियांव को 10-10 लाख रु0 का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। इसी के साथ ही डूडा विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत श्रीमती किरण देवी, श्रीमती कमल देवी, श्रीमती गुड़िया अजमतगढ़ को आवास पूर्ण होने पर आवास की चाबी एवं जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से श्रीमती संगीता महाराजगंज, श्रीमती सीमा अजमतगढ़ एवं श्रीमती मीना बिलरियागंज को आवास की चाबी वितरित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि सुमन देवी, किरण देवी एवं संगीता को 1-1 लाख रु0 का चेक प्रदान किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज भारत के संविधान शिल्पी डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी का 66वां परिनिर्वाण दिवस है। इसी के साथ ही भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत के संविधान ने उत्तर से दक्षिण को तथा पूर्व से पश्चिम को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार बाबा साहब के बताये हुए रास्ते पर चलकर ही गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों एवं वंचितों के हित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय देने का कार्य किया गया है, इसी वित्तीय वर्ष में विश्वविद्यालय के प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण हो जाने से आजमगढ़ वासियों को लखनऊ से आजमगढ़ तथा आजमगढ़ से गोरखपुर जाने का रास्ता आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि मंदूरी एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, इसका जल्द ही सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। एयरपोर्ट के चालू हो जाने से आजमगढ़ से मुंबई की दूरी 1 घंटे में तय कर ली जाएगी। उन्होने कहा कि अब हवाई चप्पल पहने वाला आम नागरिक भी हवाई जहाज की यात्रा कर पाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा किया गया था, उन पर सरकार द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है और अपराधी छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में होली तक हर माह में दो बार निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इससे 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इसी के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत समस्त कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा की दर से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही 01 किग्रा चीनी, 01 किग्रा नमक, 01 किग्रा तेल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 28540 लाभार्थियों को 521.13 लाख की धनराशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 48736 परिवारों को 536.83 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ ही 1813 सामुदायिक शौचालय एवं 102415 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। 793824 परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है एवं 154 मजरों में विद्युतीकरण कराया गया है। 2.24 लाख लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया गया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 741984 किसानों को जोड़ा गया है, जिनको वार्षिक रु0 6000 की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। कन्या सुमंगला योजना के तहत 18000 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 2170 विद्यालयों का सुंदरीकरण का कार्य किया गया है। इसी के साथ ही एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 98 लाभार्थियों को कुल 7.12 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है। 193920 श्रमिकों को पंजीकृत कराते हुए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया हैं।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद वासियों से अपील किया कि जिन लोगों ने अभी भी कोविड की वैक्सीन नहीं लगाई है, वे स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन करा लें। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन ही सुरक्षा का कवच है। अंत में मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनपद वासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर मा0मंत्री, वन एवं पर्यावरण तथा जन्तु उद्यान, दारा सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 यशवंत सिंह, विधायक सगड़ी वन्दना सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष धु्रव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रेम प्रकाश राय, विनोद राजभर, विरेन्द्र सिंह, घनश्याम पटेल, सतेन्द्र राय, लक्ष्मण मौर्य, कृष्णपाल सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-06-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh