Latest News / ताज़ातरीन खबरें

काला कपड़ा पहनकर मुख्यमंत्री योगी के सभा में जाने वाले हो जाए सावधान,आज आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी की ऐतिहासिक जन सभा

●काला कपड़ा पहनकर सभा में जाने वाले रहें सावधान
सभास्थल की सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे 10 हजार सुरक्षाकर्मी
●अगल-बगल के घरों की छतों से भी रखेंगे हर गतिविधि पर नजर
आजमगढ़। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में छह दिसंबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभास्थल के अगल-बगल के मकानों की छत पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सभा स्थल और हेलीपैड के पास कोई भी असलहा लेकर नहीं आएगा।इस बात पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति काला वस्त्र पहनकर सभा स्थल में प्रवेश नहीं करे।
रविवार को सभास्थल पर रिहर्सल कराते हुए डीआइजी अखिलेश कुमार ने बताया कि जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मंच के पास पुलिस विभाग के 24 उपनिरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। गैलरी में आठ-आठ जवान तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जनपद में दो जगह पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। सगड़ी और लालगंज में जनसभा होगी। इसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया सुरक्षा में 10 हजार पुलिस के लोग तैनात किए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। कोई भी व्यक्ति काली जैकेट और काला वस्त्र पहनकर नहीं आएगा। काला वस्त्र पहनकर आने वालों को सभास्थल से बाहर कर दिया जाएगा। कोई भी अराजक तत्व पुलिस की वर्दी पहनकर अंदर न आने पाए, इस पर विशेष नजर रखी जाएगी। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है। रविवार को सभा स्थल पर रिहर्सल के समय डीआइजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ सगड़ी महेंद्र प्रताप शुक्ला, जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh