Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रधानाचार्य ने वृक्षारोपण कर मनाएं शादी कि प्रथम वर्षगांठ


जौनपुर, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सन्दहां गाँव निवासी व श्री गणेशजी बालोद्यान सन्दहां के युवा व लोकप्रिय प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर तिवारी एवं उनकी धर्म पत्नी सोनी तिवारी का एक दिसम्बर को शादी का प्रथम वर्षगांठ बड़े धूम धाम से मनाया गया
आपको बता दे कि प्रधानाचार्य ने अपने पत्नी व बच्चे मानस तिवारी के साथ विद्यालय कैम्पस में तीन आम का वृक्ष लगाकर बच्चों को एक बड़ा सन्देश दियें है उन्होंने ने बच्चों को बताएं कि जिस किसी का भी जन्म दिवस, शादी का वर्षगांठ हो उन्हें चाहिए कि एक वृक्ष लगाएं जिससे पर्यावरण सुरक्षित हो उन्होंने बताया कि एक आम का वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है और एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण कि रक्षा एवं प्रदूषण से मुक्त वायुमंडल भी हो सकता है
विद्यालय में बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रधानाचार्य ने जो स्नेह दिये बच्चों का हृदय प्रसन्न हो गया बच्चों द्वारा कविता व गीत सुनाया गया उसीके साथ सभी बच्चों को एक एक कैलेंडर वितरित हुआ जिससे सभी बच्चे खूब प्रसन्न दिखाई दिए
रविकान्त जोशी, वेदप्रकाश माथुर, अरबिंद बिन्द,प्रमोद प्रजापति, रीना रानी, प्रगति सिंह, कुसुम, अंजनी, रणवीर, शहनवाज,कैफ, संजय, ध्रुप सोनकर, अमित यादव, पूर्ति , प्राची, महक प्रियान्शी,आकांक्षा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh