Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने पकड़ा दो फरार,दो मोटरसाइकिल,तमंचा व कारतूस बरामद : निजामाबाद

निजामाबाद आजमगढ़ : प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद यादवेन्द्र पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 शमशाद अली व उ0नि0 धनंजय शुक्ला मय हमराहीयान के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्तगण जयकिशन मौर्य उर्फ नितेश मौर्य पुत्र विनोद मौर्य निवासी डोडोपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़,संदीप यादव पुत्र शंभूनाथ यादव निवासी परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ व आशीष उर्फ पिल्लू पुत्र दिनेश निवासी डोडोपुर थाना निजामबाद आजमगढ़ दो मोटरसाईकिल सहित ग्राम बढ़या की तरफ से रघुनाथपुर मेले की तरफ आने वाले है। सूचना पर विश्वास करके हमराह अधि0/कर्म0गण द्वारा प्राइमरी स्कूल अनन्तपुर के पास पहुंचकर उक्त वाहनों का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी ही देर में मुखबिर खास ने ईशारे पर करीब आने पर रुकने का ईशारा किया गया तो एक व्यक्ति जो अकेले मोटरसाईकिल पर था को पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति दूसरी मोटरसाईकिल को छोड़कर खेत की तरफ भाग निकले। पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम जयकिशन मौर्य उर्फ नितेश पुत्र विनोद मौर्य निवासी डोडोपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया तथा जामा तलाशी ली गई तो एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।जिसके खिलाफ व0उ0नि0 शमशाद अली के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 211/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद पंजीकृत किया गया।बरामद वाहन को ईचालान एप्प के माध्यम से देखा गया तो मोटरसाईकिल को असनी नं0 UP50BB7450 को बदल कर फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था जिसके आधार पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 379 भादवि में धारा 411/420/467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गई। अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय चालान किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh