Latest News / ताज़ातरीन खबरें
फ़र्ज़ी तरीके से आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत की बाज़ी लगवाने वाले चढ़े कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे - लखनऊ
Sep 28, 2021
3 years ago
32.8K
लखनऊ : फ़र्ज़ी तरीके से आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत की बाज़ी लगवाने वाले चढ़े कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे। डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 3 सट्टेबाजो को विभूतिखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया। 14 हजार 100 रूपये नकद व 04 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, 03 की पैड मोबाइल फोन 02 अदद चेक बुक 01 अदद लैपटाप मय चार्जर एक अदद एलईडी टीवी मय सेट टाप बाक्स बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उनके अलग अलग खातों से 42 लाख 66 हजार 310 रूपये कराया गया फ्रिज। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एसीपी अनूप सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह की टीम व डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम के दरोगा रजनीश वर्मा की टीम को मिली बड़ी कामयाबी।









































Leave a comment