फर्जी मार्कशीट बनाकर 10वी फेल छात्रों को पास कराने वाले गिरोह का खुलासा, चिनहट पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट - लखनऊ
लखनऊ : फर्जी मार्कशीट बनाकर 10वी फेल छात्रों को पास कराने वाले गिरोह का खुलासा, चिनहट पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट। हुसैनगंज में दफ्तर खोल कर 6 साल से चला रहे थे जालसाजी का धंधा। मास्टरमाइंड मनीष प्रताप सिंह,गोविंद अग्रवाल और अमित सिसोदिया गिरफ्तार। जालसाज राजकीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान खोल कर चला रहे थे जालसाजी का खेल। प्रति कैंडिडेट 25 हज़ार लेकर छात्र को थमा देते थे बोर्ड की फर्जी डिग्री। 6 साल में अब तक फर्जी मार्कशीट के सहारे 600 फेल छात्र व छात्राओं को कराया पास। कई बोर्ड की हूबहू कॉपी बनाकर फर्जी डिग्री बनाने का करते थे धंधा। स्कूल से डाटा लेकर कैंडिडेट को करते थे सेट, स्कूल कर्मचारी व शिक्षा विभाग के कई लोग भी निशाने पर। जांच के दौरान पुलिस फर्जीवाड़े में कर सकती है बड़ी कार्यवाई, जालसाज़ों के पास से 180 जाली मार्कशीट,17 प्रकार की मोहर,1 इंक पैड,3 सीपीयू,1 प्रिंटर,इंक,20 गड्डी सादा कागज़,42 फर्जी रजिस्टर,3 मोबाइल,28 हज़ार कैश व फॉर्च्यूनर कार बरामद।
इन संस्थानों से फेल हुए छात्र हो जाते थे पास
- स्टेट बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन
- बोर्ड ऑफ हॉयर एजुकेशन दिल्ली
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल
- महाकौशल आयुर्वेदिक बोर्ड जबलपुर
- राजकीय इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग लखनऊ
- नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल ऑफ इंडिया
चिनहट पुलिस व DCP की क्राइम टीम ने फर्जी मार्कशीट के बड़े गिरोह को दबोचा ।



Leave a comment