Crime News / आपराधिक ख़बरे

जमीन के रूपये के विवाद को लेकर दामाद व नाती ने की बुजुर्ग गोपी कश्यप की हत्या, चिनहट पुलिस ने किया खुलासा - लखनऊ

लखनऊ : चिनहट इलाके के जुग्गौर गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में चिनहट पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला की अगुवाई वाली टीम को मिली सफलता।

चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपी कश्यप की हत्या कोई गैर नहीं बल्कि छोटी बेटी रितु उर्फ नितु यानी वादिनी के पति दिलीप कुमार ने अपने तीन भतीजों बाराबंकी जिले के पिलेहटी गांव व हालपता जुग्गौर निवासी रामसरन के बेटों जय सिंह उर्फ पिंटू व शिव सिंह उर्फ टिंकू एवं बड़े दामाद शाहापुर बाराबंकी निवासी मुन्ना के बेटे मनीष के साथ मिलकर की थी।

डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व, एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी के निर्देशन में, एसीपी विभूति खंड अनूप कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में, चिनहट पुलिस को मिली जुग्गौर गांव में हुई 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपी कश्यप की हत्या के मामले में 24 घंटे में सफलता।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh