मेनका गांधी ने विभिन्न आयामों को अपनाकर ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के दिये टिप्स : सुल्तानपुर
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के अंतिम तीसरे दिन मंगलवार को दूबेपुर, कुड़वार, कूरेभार,धनपतगंज व बल्दीराय में पंचायत जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुए ग्राम पंचायतों में समृद्धि लाने के लिए मिलकर साथ काम करने का आवाह्न किया।
सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा जमीनी विवादों को निपटाए बिना ग्राम पंचायतों का विकास करना संभव नहीं है।श्रीमती गांधी ने कहां राजस्व कर्मियों की मदद से ऐसे ग्राम प्रधान अपने गांव को शून्य या दस से कम विवाद तक पहुंचा देंगे,उस ग्राम प्रधान को पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने कहा मैं प्रधानों को चार महीने देती हूं।मैं डीएम से कहकर ऐसी व्यवस्था बनाती हूँ कि प्रत्येक गाँव में लेखपाल, पुलिस व सरपंच तथा गांव के लोग बैठकर जमीनी विवाद का निपटारा कराए। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रत्येक प्रधान अपने गांव में फलदार 200 पौधों जैसे आम, जामुन महुआ का वृक्षारोपण करें, तालाबो की स्वच्छता पर भी प्रधानों को निर्देशित किया और कहां कि तालाब की जलकुंभी से सबसे अच्छी जैविक खाद बनती है जिसे खेतों में डालने से पैदावार 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।सांसद श्रीमती गांधी ने कहा गांवो का विकास न रुके इसके लिए पंचायत सचिवों की तैनाती उनके मूल निवास वाले गांवो में कलस्टर बनाकर किये जाने का सुझाव डीएम को दिया है जो लागू हो रहा है।इसके बाद भी पंचायत सचिव गांव नही आते तो मुझे बताइए सख्त कार्रवाई की जाएगी।सांसद मेनका संजय गांधी ने पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान बताया कि मैने विधवा, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है जिसकी शुरुआत जयसिंहपुर से हो चुकी है।श्रीमती गांधी ने कहा पीएम मोदी व सीएम योगी ने हर गाँव में पंचायत सहायक नियुक्त करने का निर्णय लिया है जिससे 900 से अधिक नौजवान को अपने गांव में नौकरी तो मिलेंगी ही और आपकों खसरा खतौनी सहित सारे प्रमाणपत्र गांव में ही मिलेंगे आपकों शहर नही आना पड़ेगा।सांसद श्रीमती गांधी ने किसानों से मेहंदी,भीम बांस व काला चावल आदि उगाने की सलाह दी और कहा इसे अपनाकर लोग आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर हो सकते है।उन्होंने कहां की खेती के लिए पौधे और जो बीज होगा वह कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से उन्हें मिल जाएगा यह खेती जल्दी ही तैयार हो जाती है और देश विदेश में इसकी खपत होती है।सांसद ने जानवरों के गोबर का प्रयोग कर गोबर की लकड़ियां बनाने का भी सुझाव दिया।उन्होंने कहा इससे गौशाला आदि आर्थिक रूप से फलफूल सकेंगी।सांसद श्रीमती गांधी ने पांच विकास खण्डों में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने मुझे चंदौली जिले की जिम्मेदारी दी थी।मैने वहां के तत्कालीन डीएम नवनीत सहगल के साथ मीटिंग करके किसानों से फूलों व काला चावल की खेती करने का आह्वान किया।इसकों अपनाकर वहां के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहें है।चंदौली के तत्कालीन डीएम को इस काम के लिए पुरस्कृत किया गया है।श्रीमती गाँधी ने पत्रकारों से वार्ता के कोरोना के चलते धनपतगंज क्षेत्र में बंद रोडवेज बसों व वरुण एक्सप्रेस ट्रेन को पुनः संचालन करवाने का आश्वासन दिया है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचन्द्र मिश्रा ने ब्लाकों में सांसद द्वारा कराए गए कार्यों व उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बंधुआकला व धनपतगंज में थानों का निर्माण,10 करोड़ की लागत से सतहरी झील, मेडिकल कालेज, विद्युत सब स्टेशन सहित जिले में लगभग 700 करोड़ की सड़कों के निर्माण किया जाना है।जिसमें कई सड़कें बन चुकी है।और कुछ टेण्डर प्रकिया में तो कुछ सड़कों की जल्द ही वित्तीय स्वीकृति मिलने वाली है।आज प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,विकास शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,बबिता तिवारी,श्याम बहादुर पांडे, शशिकान्त पांडे, कृपा शंकर मिश्रा,संदीप सिंह,ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह, प्रमुख शिवकुमार सिंह, राजेश पांडेय,अजय सिंह लीडर,इन्द्रदेव मिश्रा, किसान मोर्चा अध्यक्ष काली सहाय पाठक,महामंत्री रमेश तिवारी,आचार्य सूर्यभान पांडे,मनोज श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, एलके दूबे, मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, सुभाष वर्मा, संदीप तिवारी, मुकेश अग्रहरि,राम अभिलाष सिंह, प्रदीप पांडे, राजधर शुक्ला,महेश सिंह जंग बहादुर सिंह, अजादार हुसैन,मो. असगर खां, उत्तम सिंह, त्रिनेत्र पांडे, अनिल मिश्रा, आदर्श पांडे,प्रदीप यादव , धर्मेन्द्र सिंह ,पन्ना लाल जायसवाल, नितिश अग्रहरि ,बृजेश वर्मा,संतोंष दूबे,गौरव शुक्ला, ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहें।मेनका संजय गांधी आज अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा करके सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए हुई रवाना।
Leave a comment