Latest News / ताज़ातरीन खबरें

20 जुलाई को ऑनलाइन रोजगार मेला

आजमगढ़ सहायक राजेगार सहायता अधिकारी तनुजा यादव ने बताया कि ग्लोबलाइजेशन एवं उदारीकरण के वर्तमान समय में सार्वजनिक क्षेत्र में सवेतन रोजगार के घटते अवसरों के दृष्टिगत बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेलों की श्रृंखला चलायी जा रही है। रोजगार मेलों की इसी कड़ी में दिनांक 20 जुलाई 2021 को आनलाईन रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें स्कार्पिक्स इण्डिया, एक्जन्ट एक्वा प्रा0लि0, मगध एग्रो टेक एवं सिसको एक्वा प्रतिभाग करेंगी। इन कम्पनीयों में 430 निम्न पदो (टेली कॉलर, एकाउन्टेन्ट, सेल्स एक्ज्युकेटिव, ऑफिस एक्ज्युकेटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, मल्टीटासिं्कग एक्ज्युकेटिव वेब एवं साफ्टवेयर डेवलपर, आईटी सपोर्ट एक्ज्युकेटिव आदि) पदों हेतु हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, कम्प्यूटर एवं उच्च योग्यताधारी बेरोजगारो का चयन किया जायेगा।
ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेंज के पापप (रोजगार मेंलो में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करे) पर क्लिक कर उपरोक्त कम्पनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने पंजीयन यूजर आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर आनलाईन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार आडियो/वीडियो कालिंग द्वारा आनलाईन किया जायेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh