Latest News / ताज़ातरीन खबरें

किसानो की सिचाई के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहा है डीजल की महगाई ......

किसानो की सिचाई के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रहा है डीजल की महगाई.

ये मुहबरा एक दम फिट बैठ रहा है पूर्वांचल व आजमगढ़ के किसानों के लिए

ये पीड़ा सहन करना के लिए आजमगढ़ के किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है।
वही हाल पूर्वांचल के किसानों का भी हैं
बारिश न होने से सिचाई से परेशान है पूर्वांचल के किसान और सूखे की मार झेल रहा है ,


इस वक्त किसान धान की रोपाई करने के लिए परेशान है वही पर डीजल की महगाई और कमर तोड़ दी हैं इस वक्त एक लीटर डीजल का दाम लगभग सौ रुपये हैं
किसान महगाई की मार नही झेल पा रहा हैं।

मामला आजमगढ़ के शारदा साहयक खंड 32 का है। नहर में पानी नही आ रहा है धान का बीज तैयार हैं सूखा पड़ा है नहर में पानी नही है

किसान नेता ने कहा वीरेंदर यादव ने कहा
हमारे किसान को बर्बाद कर के मार डालना चाहती हैं योगी सरकार नहर में पानी नही है डीजल के भाव आसमान छू रहा है क्या करे किसान अब मारने के कगार पर आ गया हैं

वही पर किसान प्रमोद यादव हाजीपुर से कहते है हम लोग अब धान की रोपाई नही कर पा रहे है ,सरकार सुनती नही ,न डीजल का पैसा हैं और नहर में पानी नही है अब खेती करना बंद कर देंगे,

शारदा सहायक खंड 32 नहर में कई जिलों का बोझ हैं ठीक से सफाई नही होती जब फसल लगाने की बात आती हैं तो पानी नही । इस वक्त किसान बेहाल है डीजल की महगाई की मार से वही पर नहर का साधन भी किसानों को बर्बाद कर रहा हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh