Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सात लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के कजियाना मोहल्ले में लगातार कई बार के 400 केवीए ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने पर बिजली विभाग द्वारा जे.ई.अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा कजियाना मोहल्ले में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 लोगों के विरुद्ध कटिया एवम मीटर बाईपास विधि से बिजली चोरी करने के सम्बंध में बिजली थाना (जलालपुर), जौनपुर में धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया तथा रुपये 10,000 से अधिक बकाया बिल वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित कराने की कार्यवाही की गई । उतारे गए कटिया वाले सभी कबिलों को कटिया हटाओ, कटिया जलाओ अभियान के तहत आग लगाकर जलाया गया तथा लोगों को बिजली चोरी न करने का संदेश दिया गया । 
चेकिंग की कार्यवाही से कटियाधारकों एवम बिजली चोरों में भय का माहौल व्याप्त रहा । जेई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी कजियाना मोहल्ले में चेकिंग कर 14 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की कार्यवाही की गई थी लेकिन उक्त मोहल्ले के लोगों के बिजली चोरी की प्रवित्ति में सुधार नहीं हो रहा है जिससे विद्युत लाइन पर अवैध लोड बढ़ जाने के कारण आये दिन फाल्ट होता रहता है और ईमानदार उपभोक्ताओं को भी आपूर्ति बाधा का सामना करना पड़ता है । इस प्रकार की कड़ी कार्यवाही को आगे भी जारी रखने की बात कही गयी । टीम में लाइनमैन रमाकान्त, निविदाकर्मी हुबलाल, राजेश, ज्ञानेन्द्र, आदि सम्मिलित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh