Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पशु चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पशु चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है अभियुक्तो के पास से अवैध असलहा व कारतूस के साथ पिकअप तथा मोटर साइकिल भी बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया पशुओं की चोरी करने वाले चार अभियुक्तों (मुबारक, रज्जाक, प्रमोद सोनकर और विशाल) को दबौला रोड पर एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास से दो तमन्चा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान ,'' मो0 मुबारक पुत्र कैश मुहम्मद निवासी ग्राम बाबूहर्दी थाना कप्तानगंज, रज्जाक पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कसाईबाड़ा गड़गोड़िया थाना कोतवाली , प्रमोद सोनकर पुत्र शिवकुमार निवासी पाण्डेय स्कूल चईयाबारी थाना कोतवाली और विशाल पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के रूप में हुई| अभियुक्तों के पास से 1 पिकअप गाड़ी-मोटर साइकिल ,4 मोबाइल, 9 हजार 7 सौ 80 रुपये बरामद।

पुलिस ने बताया विगत दिनों मे जनपद में घटित हो रही है पशु चोरी की घटनाओं के अनावरण व सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सूचना मिली की कि बौला रोड पर एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास दुबौला के तरफ से पिकअप गाड़ी व मोटर साइकिल से कुछ पशु चोर आ रहे है।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज व प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास थे कि बौला के तरफ से आती हुई पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा ब्रेक लगा दिया गया। सभी लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे, भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया गया लेकिन संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेर कर आवश्यक बल का प्रयोग कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग रात्रि के समय इसी पिकअप गाड़ी संख्या UP 51 AT 4768 से दूर-दूर तक जाकर गाय-भैस आदि की चोरी करके इसी पिकअप मे लाद कर जानवर मण्डी खलीलाबाद व जुबेरगंज अयोध्या में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते है। दिनांक 17.03.2021 की रात्रि हेलवईया थाना परसरामपुर से एक भैस व उसका बच्चा तथा दिनांक 07.04.2021 की रात हम लोगों द्वारा ग्राम श्रृंगीनारी गौशाला थाना परसरामपुर से दो भैस चुराकर जानवर मण्डी खलीलाबाद बेच दिये थे| जिससे प्राप्त रुपया 1,07,000/- (एक लाख सात हजार रुपये) को आपस मे हम लोगो द्वारा बांट लिए थे और दिनांक 07.06.2021 को हम लोग पशुओं की चोरी करने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh