Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पहले चरण की गिनती खत्म दूसरे चरण की गिनती शुरू : बिलरियागंज

बिलरियागंज / आजमगढ़ स्थानीय बिलरियागंज के ब्लाक के सामने जामि अतुल फलाह में मतगणना स्थल बनाया गया है जिसमें लगभग नौ बजे एजेंट को प्रवेश कराया गया और कोविड 19 का पालन में एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ सुबह सात बजे से बैरेकेटिगं करके भीड़ को संभालने का कार्य कर रहे थे लेकिन पब्लिक बढ़ती जा रही थी फिर क्या हुआ लोग एक दूसरे से सटे जा रहें थे और एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए वीडियो प्रियंका सिंह से लोगों को अंदर प्रवेश कराने को कहा लेकिन कोई रिजल्ट नही मिला जब हमारे पत्रकार ने इस संबंध में विडियो प्रियंका सिंह से लोगों की भीड़ के बारे में अवगत कराया तो तुरंत एलाउंस किया गया लोगों को बिना मोबाइल व पानी के बाटल के थर्मल स्केन करते हुए एक को किया गया तो तीन को छोड़ दिया गया और भीड़ हो हल्ला करते हुए एकबारगी घुस गयी जिसमें पुलिस को किसी तरह लोगो को सम्हालते हुए हल्का बल प्रयोग कर लोगों को सम्हालने का कार्य किया गया वहीं एस डी एम गौरव कुमार भी प्रवेश कर गए कि मोबाइल चेकिंग करने वाला ज्यो एस डी एम सगड़ी का पाकेट चेकिंग किया कि एस डी एम सगड़ी ने तुरंत थप्पड़ जड़ दिया वहीं सीओ राजेश कुमार तिवारी ने लोगों को समझा बुझाकर कर बारी बारी से आने को कहा जो मुख पर माक्स लगाया था जो नहीं लगाया था या माक्स लगाया था लेकिन मुख पर था उसे उसी के भाषा में समझाने का प्रयास किया गया वहीं जिस गांव का मतगणना हो रही है उसी को अंदर जाने दिया गया और प्रशासनिक अधिकारी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा व बड़े बाबू रफिउल्लाह भी अपने दल बल के साथ लगे रहे वहीं पुलिस भी जगह जगह अपनी ड्यूटी निभाई और आरो के मौजुदगी में स्टार्ग रुम को पुलिस के मौजुदगी में खोल कर टेबल पर पहुंचा कर कार्य का शुभारंभ किया गया अब प्रथम चरण कि गिनती खत्म दुसरे चरण में मतगणना शुरू।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh