Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जनपद में 6229 बूथों का मतदान,प्रधान संपादक ने अपने जन्मस्थली पर किया मतदान

आजमगढ़- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। जिले के सभी 22 ब्लॉकों के 6229 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा। इस दौरन मतदाताओं को वोट डालने के लिए 17 प्रकार के पहचान पत्रों की अनुमति मिली है। सभी बूथों पर कोई नियमों का पालन कराया जा रहा है। मतदाताओं के हाथ सैनिटाइज करा कर और मास्क लगाकर ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है। सभी बूथों के बाद बाहर फोर्स की तैनाती की गई है। सुबह से ही जगह-जगह मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुबह से ही अधिकारीगण चक्रमण पर लगे थे। जनपद में प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 26 हजार 866 पदों के लिए 29 हजार 235 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 37 लाख 20 हजार 084 मतदाता करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों पर 1120, ग्राम प्रधान के 1858 पदों पर 11 हजार 594, बीडीसी सदस्य के 2104 पदों पर 9485 लोग, ग्राम पंचायत सदस्य के 22 हजार 820 पदों के सापेक्ष मात्र 7,036 प्रत्याशी चुनाव में है। पूरे चुनाव में कुल 13262 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। जिले में अलग अलग 3 प्रधान प्रत्याशियों की मौत के चलते तहबरपुर ब्लॉक के सुरियाडीह, अजमतगढ़ के बनौरा मैथानपट्टी, ठेकमा के सरांवा ग्राम पंचायतों में 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें पुनः नए सिरे से नामांकन आज ही 19 अप्रैल को होगा।वहीं बूथ संख्या 238 पर आज सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर जीजीएस न्यूज़ 24 के प्रधान संपादक चन्द्रशेखर मौर्य ने अपने लोकतंत्र के द्वारा मिले संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए अपना बहुमूल्य मतदान अपने जन्मस्थली भेड़िया चकल्लाह बूथ पर किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh