Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी चौराहे पर बिना मास्क घूम रहे लोगों का पुलिस ने किया चालान तो वहीं गोमती नगर पुलिस पैदल गश्त कर करते हुए दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने को कहा गया - लखनऊ

लखनऊ : शासन और प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत चिनहट थाना अंतर्गत मटियारी चौराहे पर बिना मास्क घूम रहे लोगों का पुलिस ने किया चालान।

तेजतर्रार महिला सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर ने बिना मास्क घूम रहे महिला और पुरुष दोनों को सिखाया सबक। जहां महिला सब इंस्पेक्टर ने कुछ को हिदायत दी तो कुछ को मास्क लगाकर चलने का सख्त निर्देश देते हुए फटकारा, वहीं पर रौब गांठ रहे लोगों का चालान काट कर सबक सिखाया। चिनहट थाने की महिला उपनिरीक्षक गुरप्रीत कौर, उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, हेड कांस्टेबल नीरज यादव तथा महिला कांस्टेबल अंशु टीम के साथ मिलकर सख्ती से करा रही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन।

तो वही गोमती नगर पुलिस ने किया पैदल गश्त, पैदल गश्त कर करते हुए दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क लगाने को कहा गया। जगह जगह उलंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पत्रकारपुरम, मलिक टिंबर ,जीवन शॉपिंग प्लाजा हुसडिया चौराहा , जीवन प्लाजा व विनीत खंड सब्जी मंडी आमजन को जागरूक भी किया गया।

उक्त अवसर पर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर भारत यादव , सब इंस्पेक्टर दयाराम साहनी ,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र , बंदना पाण्डेय, सिपाही गौरव, विनय शुक्ला ,सुरेंद्र व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।

डीसीपी संजीव सोमन के नेतृत्व में एडीसीपी कासिम आब्दी नेतृत्व में एसीपी श्वेता श्रीवास्तव गोमती नगर मार्गदर्शन में SHO गोमती नगर के.के. तिवारी ने पुलिस उतरी सड़को पर और लिया जायज़ा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh