चिकनकारी पर नौ दिवसीय कार्यशाला एवं व्याख्यान का शुभारम्भ आज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तकला, चिकनकारी को बढ़ावा देने के लिए राज्य संग्रहालय, लखनऊ में नौ दिवसीय चिकनकारी कार्यशाला एवं व्याख्यान का शुभारम्भ मंगलवार को होगा। यह आयोजन राज्य संग्रहालय (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश), खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं अवध चिकनकारी प्रॉड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 4 से 12 मार्च तक चलेगा। कार्यशाला में राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली की पूर्व क्यूरेटर डॉ. अनामिका पाठक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. मीना श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। कार्यशाला में आईटी इंस्टीट्यूट, दक्कन कॉलेज (पुणे), गोयल कॉलेज के विद्यार्थी और लखनऊ व कोलकाता के युवा उद्यमी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में रानी सिद्दकी और अरशी फातिमा मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देंगी। प्रतिभागी संग्रहालय में संरक्षित प्राचीन चिकनकारी कढ़ाई के नमूनों का अध्ययन करेंगे और इस पारंपरिक कला की बारीकियों को सीखेंगे।
शुभारंभ अवसर पर संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव रवींद्र कुमार, राज्य संग्रहालय की निदेशक डॉ. सृष्टि धवन और अवध चिकनकारी के प्रबंध निदेशक बीके श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे।
Leave a comment