Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भैरव धाम पर माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़, श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी, पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें


आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत महराजगंज स्थित भैरव धाम पर बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही । बुधवार भोर से ही श्रद्धालु भैरव धाम परिसर स्थित पोखरे में स्नान कर भैरव बाबा के पूजा अर्चना में लग रहे । हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाकर भैरव बाबा का पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी । वही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य माध्यमों से निरीक्षण में जुटा रहा कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए । माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया । भैरव धाम परिसर स्थित पोखरे में श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि एवं शांति हेतु मंगल कामना किया । भैरव बाबा की जयकारो से आस पास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा । वहीं मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी जैसे लोहे लकड़ी से बने सामान, मिठाई, चाट, फुलो का माला, बताशा, खिलौने, व सौंदर्य आदि लगी थी । मेले में बच्चों ने मनोरंजन के सामान खरीदे तो वहीं पर महिलाओं ने श्रृंगार के विभिन्न प्रकार के सामग्री की खरीदारी किया । बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी और पूजा अर्चना का दौर जारी था ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh