Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आखिरकार मीडिया को क्यों रोका गया वीडियो बनाने से क्या लोकतंत्र का चौथा स्तंभ इतना कमजोर है ?

•क्या समाज का चौथा स्तंभ इतना कमजोर हो गया है कि किसी की हकीकत दिखाने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी

अतरौलिया ।अस्पताल के मुखिया ही रहे समय से नदारत तो कैसे हो लोगों का इलाज, मीडिया की पड़ताल में हुआ खुलासा।
 बता दे की अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 सैया अस्पताल के ओपीडी का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है। ऐसे में बृहस्पतिवार सुबह 9:00 बजे जब मीडिया टीम इसकी हकीकत जानने पहुंची तो देखा कि अस्पताल के मुखिया सीएमएस समेत कई डॉक्टर ओपीडी के समय में अपने चैंबर से गायब रहे ,वही एक्स-रे पैथोलॉजी व टोकन पर्ची देने वाले समय पर मौजूद मिले। जब डॉक्टर की उपस्थिति पंजीकरण रजिस्टर देखा गया तो कुछ डॉक्टर के दस्तखत थे लेकिन वह चैंबर से नदारत रहे। कई डॉक्टरों का तो महीने की पहली तारीख से ही दस्तखत नहीं थे, कुछ डॉक्टर तो एक या दो दिन से उपस्थित पंजीकरण में नहीं थे तो वहीं कुछ डॉक्टर अपनी उपस्थिति एडवांस में ही उपस्थिति पंजिका रजिस्टर पर दर्ज की थी। मीडिया की टीम जब सुबह 9:30 बजे प्रत्येक ओपीडी के कमरे का जायजा लिया तो केवल दो ही डॉक्टर अपने चेंबर में उपस्थित पाए गए जो मरीज देख रहे थे बाकी सभी  चेंबर खाली पड़ा था ।इस दौरान जब मीडिया टीम सीएमएस के कमरे में पहुंची तो वहां भी कुर्सी खाली मिली। इस संदर्भ में जब कर्मचारियों से पूछा गया तो पता चला सीएमएस साहब अपने कमरे पर आराम फरमा रहे हैं। जब अस्पताल का मुखिया ही आराम फरमा रहे हैं तो डॉक्टर का क्या हाल होगा और जब डॉक्टरों का यह हाल है तो ठंड के मौसम में मरीजों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। भीषण ठंड के मौसम में मरीज इधर-उधर भटकते रहे जब कुछ मरीजों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 बजे से ही अस्पताल में आए हैं लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया है। जब मीडिया कर्मियों द्वारा इसका फोटो वीडियो बनाने की कोशिश की गई तो वहां उपस्थित गार्ड द्वारा मीडिया कर्मियों को फोटो वीडियो बनाने से रोका गया और गार्ड द्वारा यह बताया गया कि सीएमएस साहब का निर्देश है कि कोई मीडिया कर्मी फोटो वीडियो नहीं बना सकता। अब सवाल यह है कि  क्या समाज का चौथा स्तंभ इतना कमजोर हो गया है कि किसी की हकीकत दिखाने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी । इस संदर्भ में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर यश के ध्रुव से बात की गई तो उन्होंने बताया अस्पताल का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है। डॉक्टर के उपस्थिति के बारे में बताया कि सभी डॉक्टर मौजूद हैं ,डॉक्टर अली हसन व मुकेश गुप्ता 13 तारीख तक छुट्टी पर है। फोटो वीडियो बनाने के संदर्भ में बताया कि मेरे द्वारा ही गार्ड से बोला गया है कि कुछ डिलीवरी या महिलाओं की ऐसी परिस्थितियों होती हैं जिसका फोटो वीडियो कोई ना बनाएं। स्वयं अस्पताल में अपनी उपस्थिति पर उन्होंने बताया कि मैं सुबह से अस्पताल में मौजूद था दोनों अस्पतालों के राउंड में लगभग एक से डेढ़ घंटे लगते हैं मैं राउंड पर था। स्वयं अपने उपस्थिति रजिस्टर को अपने कमरे में रखते हैं । 9:45 पर हमीर सिंह और डॉक्टर गुलाटी के अलावा कोई भी ओपीडी में मौजूद नहीं था इस सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुकेश गुप्ता भी थे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सीएमएस की बात को माना जाए या मरीजों की बात को माना जाए, जबकि हकीकत कुछ और ही बंया कर रही जो मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh