Accidental News / दुर्घटना की खबरें
सिलेंडर फटने से आग का गोला बनी दुकान, सड़क पर बिखरी चिंगारियों के बीच गुजरती रही गाड़ियां, घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल है पंप, बड़ी घटना टली
Nov 24, 2024
1 month ago
3.7K
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनाडीह के आजमगढ़-गाजीपुर सड़क के किनारे स्थित अंडे की दुकान में बीती रात अराजकतत्वों ने आग लगा दी। इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग ने पकड़ लिया। कुछ ही देर बाद तेज विस्फोट के साथ सिलेंडर फट गया। विस्फोट के बाद उठी आग की चिंगारी सड़क सहित अगल-बगल बिखर गई। इस दौरान तमाम गाड़ियां सड़क से गुजर रही थी। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर पेट्रोल पंप स्थित है। संयोग अच्छा था कि कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार अगर घटना कुछ देर पहले हुई होती तो बड़ी जनहानि की घटना घटित हो जाती है।
Leave a comment