Crime News / आपराधिक ख़बरे
चाकू से हमले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Nov 5, 2024
5 months ago
7.3K
बिलरियागंज(आजमगढ़ ): चाकू के हमले से घायल की छठे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि पिपरहा दुलियावर गांव निवासी किशुनधारी पर दीपावली की रात पटीदारों द्वारा आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में धारदार चाकू से पेट में अचानक जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल किशुनधारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था । जिसका वाराणसी में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसकी आज सुबह घटना के छठे दिन मौत हो गई। चाकू के हमले से घायल किशुनधारी के मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो परिजनों समेत सभी गमगीन हो उठे। लोगों के आंसू छलक पड़े।







































Leave a comment