पोखरे में डूबने से आईटीआई के छात्र की हुई मौत, छठ पर्व के लिए बेदी बनाते समय पैर फिसलने से हुई घटना
आजमगढ़। छठ पर्व के मद्देनजर वेदी बनाते समय पोखरे में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अवधेश कन्नौजिया का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार पूर्वान्ह 9.30 बजे पड़ोसी गांव तिलसडा (मठिया ) के दक्षिणी भाग स्थित पोखरे में छठ पर्व के मद्देनजर गांव के बच्चों के साथ वेदी बना रहा था, इसी बीच पैर फिसलने से पोखरे में चला गया, अन्य साथी सोचे कि डुबकी लगाकर रहा है, कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो बच्चों ने शोर मचाया। ग्रामीण घटनास्थल पहुँचे पोखरे में करीब दो दर्जन लोगों ने डुबकी लगाकर खोजबीन की करीब एक घन्टे बाद शव मिला। सूचना पाकर थाना प्रभारी अनुराग कुमार, डायल 112 मौके पर पहुँची। मृतक की माँ अनीता देवी ने तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा व आईटीआई का छात्र था। स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
Related Posts
AOC ने बंपर पदों पर भर्ती की घोषणा
तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
Leave a comment