Latest News / ताज़ातरीन खबरें
खाद्य विभाग के औचक निरीक्षण में अम्बारी की प्रतिष्ठित मिठाई की सारी दूकानें बन्द
Oct 27, 2024
3 months ago
12.4K
अम्बारी आजमगढ़। दीपावली के मद्देनजर खाद्दय एवं फूड सप्लाई विभाग सख्त रुख अपनाया तो दुकानदार दुकान बंद करके भाग खड़े हुए। जैसा कि आप को बता दे कि आजमगढ़ व निजामाबाद में पुलिस छापेमारी में 50 से 100 कुंतल नकली खोवा बरामद हुवा था इसी खोवा को लेकर आजमगढ़ में हड़कंप मचा हुवा है आज जब खाद्य विभाग की टीम और एसडीएम फूलपुर , कोतवाल के साथ अंबारी बाजार पहुंचे तो दुकानदार दुकान बंद करके भाग खड़े हुए जबकि कुछ दुकानदार जिनको समय से जानकारी नहीं हुई वो दुकानदार भाग नही पाए जिसमे प्रांजल स्वीट हाउस से बर्फी का सैंपल विभाग ने लिया वही बगल मे अर्पित स्वीट हाउस से छेना का सैंपल विभाग अपने साथ ले गया जबकि अंबारी की प्रतिष्ठित मीठे की दुकान सारी स्वीट हाउस बंद पाई गई।







































Leave a comment