Latest News / ताज़ातरीन खबरें
बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही 1,85000 की वसूली के साथ 65 लोगों का कटा कनेक्शन
Oct 22, 2024
3 months ago
6.4K
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत बरौना बाजार में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है बिजली विभाग विजिलेंस टीम की छापेमारी में जहां राजस्व में 1,85000 रुपए की वसूली की गई वही 65 लोगों का बिल जमा ना होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है 9 उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गई है जेई अरुण कुमार द्वारा मीडिया को बताया गया कि सरकार द्वारा जनहित मे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए संसाधन एवं क्षमता की व्यवस्था करनी पड़ती है इसलिए जनता का सहयोग अपेक्षित है सभी बकाएदार समय से बिल जमा करें तथा जो बिजली चोरी करता पकड़ा जाएगा उसे पर मुकदमा पंजीकृत भी किया जाएगा
इस कार्यवाही में एसडीओ गिरीश सिंह जेई अरुण कुमार, tg2 अजय सहायक दिनेश, लाइनमैन पिंटू, विजय बिंद, विजय तिवारी, छोटेलाल रोहित बेचू राजेंद्र सुनील उपस्थित रहे।
Leave a comment