Latest News / ताज़ातरीन खबरें
गाजे बाजे के साथ के अतरौलिया मे माँ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन.
Oct 21, 2024
3 months ago
5.4K
अतरौलिया आज़मगढ़।अतरौलिया नगर पंचायत मे रविवार को शाम 6 बजे आस्था का सैलाब उस समय उमड़ पड़ा जब जायसवाल तिरमुहानी सेवा संघ द्वारा शंकर जी की झांकी का निकली गई. वहीं पर हनुमान मंदिर द्वारा ढोल ताशे के साथ दक्षिण भारत काअंगवस्त्र पहन कर दुर्गा पूजा समिति द्वारा ढोल नगाड़ा पर थिराकते रहे. और डीजे के तेज आवाज पर लोग नाचने रहे. पूरे मार्केट मेंकरीब 30से 40मुर्तिया ट्रैक्टर ट्राली पर बद्य तरीके से डीजे की धुन पर हर दुर्गा पूजा समिति नाच गाने के साथ थिरकते नजर आए. मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन और झांकी देखने के लिए पूरे मार्केट में भीड़ लगी रही हर कोई एक झलक पाने के लिए बेताब रहा. डीजे की धुन सुनकर हर कोई थिरकता नजर आया.
मां दुर्गा प्रतिमा पूरे मार्केट में भारमड़ करते हुए केशवपुर नदी में विसर्जन हुआ. प्रशासन पूरी मुस्तैद थी।
Leave a comment