निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं मां शारदा उमा शंकर एजुकेशनल जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन इसरापर रामगढ़ में बबलू तिवारी के हाथा में किया गया। जिसका शुभारम्भ महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर हमाई आजमगढ के अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे ने कहा इस तरह के आयोजन से सुदूर क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है इस तरह के मेडिकल कैंप अनवरत होते रहने चाहिए,
आज होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कैंप में बुखार, चर्म रोग, बवासीर, मिर्गी, पथरी, लकवा एवं अन्य रोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। कैंप में लगभग 540 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर के दवा दिया गया।
शिविर में आजमगढ के होम्योपैथिक के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ भक्तवत्सल, डॉ देवेश दुबे, डॉ गिरीश सिंह, डॉ ए०के राय, डॉ चमन लाल , डॉ रणधीर सिंह ,डॉ नीरज सिंह, डॉ सीजी मौर्य, डॉ प्रमोद गुप्ता ,डॉ नवीन दुबे, डॉ बी पांडे, डॉ अनुतोष वत्सल, डॉ अभिषेक राय, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ नीरज दूबे , डॉ राजकुमार राय डॉ एच पी त्यागी, डॉ अनिल पांडे, मोहम्मद अफजल ने अपनी सेवाएं दीं, सहयोगियों में आशिश तिवारी, रमेश पांडे, हेमंत पांडे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक अवन कुमार तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया शिविर में व्हीजल, रेडिएंट फार्मा, बी०टी०, लाइफ केयर कंपनियों का सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन डॉ सीजी मौर्य ने किया ।
Leave a comment