तीन दिवसीय मेले को लेकर अतरौलिया दुर्गा पूजा समिति द्वारा एक सफल बैठक सम्पन
अतरौलिया दुर्गा पूजा समिति द्वारा एक सफल बैठक सम्पन हुआ |
दुर्गा पूजा समिति द्वारा बैठक मे मूर्ति विसर्जन के सम्बन्ध मे बातें हुई |दुर्गा पूजा मे कुछ सालो से जो कुरीतियाँ ब्याप्त हो रही है उसको दूर करने के सम्बंधित बातें रखी गई. अतरौलिया नगर पंचायत के सारे दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य मिलकर तय किया है मूर्ति विसर्जन मे इस साल डीजे कम्पटीसन नही होगा. क्यों की लगभग हर घर मे हार्ट के मरीज और बुजुर्ग. नवजात बच्चे हैं. अगर किसी को कोई दिक्कत होगी तो कौन जिम्मेदार होगा. कुछ परिवार तो विसर्जन के दिन मार्केट से दूर हो जाते हैं. सभी कमेटी वाले इस बात से सहमत हुए. और मार्केट मे सभी इस बात की सराहना किये. अतरौलिया का मेला पूर्णिमा को लगता है यह मेला 17.18.19 अक्टूबर तीन दिन रहता है. 20. अक्टूबर को दिन मे 2 बजे मूर्ति विसर्जन होगा| हर पूजा समिति अपने मूर्ति को वाहन से लेकर माता रानी को करमबद्ध तरीके से बाजार भ्रमण करते हुए विसर्जन को जाएंगे. और अपने आराध्य देवी का सम्मानपूर्वक विसर्जन करेंगे. और विसर्जन में पुलिस वालों का पूरा सहयोग रहेगा.
Leave a comment