Latest News / ताज़ातरीन खबरें
फूलपुर थाना क्षेत्र के रिवा सुल्तानपुर में फिर एक बार लाखों का माल उड़ा ले गए चोर
Oct 5, 2024
3 months ago
7.7K
फूलपुर थाना क्षेत्र के रिवा सुल्तानपुर में फिर एक बार लाखों का माल उड़ा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ठंड में चोरी होने की संभावना बढ़ जाती हैं!ठंड के समय ऐसे मे लोग घरों में सोते हैं! जिससे चोर मौका का फायदा उठा कर चोरी कर लेते है!
आज रात करीब 12 बजे बारिश हुई
उससे मौसम ठंड हो गया और चोर चोरी कर ले गए स्थानीय लोगों के अनुसार आज रात हरिराम मौर्य सदरपुर के और हरिराम राजभर रीवा सुल्तानपुर( ठुठीया ) में एक साथ तीन जगह पर चोरों ने धावा बोला और वहां कुछ हाथ नहीं लगा फिर चोरों ने दुर्गा यादव पुत्र देवेन्द्र यादव के यहां घर के पीछे से छत से घर मे घुस कर लंबा हाथ मारते हुए लाखो का माल चोरी कर ले गए
स्थानीय कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी व फोरेंसिक टीम और स्वान टीम ने जांच किया।
Leave a comment