ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम ,फूलपुर कोतवाली के पूराघंनी गांव का मामला
-घर से शौच करने रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे
अंबारी: फूलपुर कोतवाली के पूराघंनी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूराघंनी गांव निवासी प्रकाश( 60) पुत्र सूचित शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच गोदान अप की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गयी। काफी देर तक घर वापस न आने पर पत्नी धर्मा देवी ढूढने गयी। लगभग 12 बजे रेलवे ट्रैक पर शव देख उसके होश उड़ गए। उसने परिजनों को सूचना दिया। परिजन और गांव के लोग शव को घर ले आये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश को सुनाई कम देता था। वह कमजोर भी हो गए थे। शायद ट्रेन आने की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी। उनके पास 5 पुत्र चंदन, आनन्द, दिलीप, गुलशन, मनीष और दो पुत्रियां गीता और रेखा हैं। चंदन और गीता की शादी हो चुकी है। दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Leave a comment