Latest News / ताज़ातरीन खबरें
साप्ताहिक बंदी पर खुलने वाली दुकानों पर कार्यवाही की मांग
Sep 13, 2024
2 months ago
4.9K
बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय नगरपालिका परिषद बिलरियागंज में जिलाधिकारी के आदेश पर सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक बंदी का आदेश है जिसमें बाजार के लोगों ने विगत कई वर्ष पूर्व एक बैठक करके शुक्रवार को बंदी करने पर सहमति जताई लेकिन यह कार्य कुछ वर्षों तक चला फिर सब दुकाने धीरे धीरे खुलने लगी लेकिन फिर जिलाधिकारी ने सभी बजारो से बंद की सुचना मांगी तो फिर दुकान बंद होने लगी लेकिन इस समय अधिकांश दुकानें पुनः खुल रही है जिसमें लोगों ने जिलाधिकारी से सप्ताह में खुल रहे दुकानों पर कार्रवाई करने की मांग किया ताकि सभी लोग साप्ताहिक बंदी के दायरे में रहे।
Leave a comment