Latest News / ताज़ातरीन खबरें
अतिक्रमण के चलते बिलरियागंज में लगाता है घंटो जाम, सब्जी बेचने वालों को उचित ठहराव न होने के कारण लगता है जाम
Sep 10, 2024
2 months ago
3.3K
बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में सब्जी बेचने के लिए कोई चिन्हित जगह न होने से किराए पर मकान लेकर पुराना चौक से महराजगंज जाने वाले बाईपास मार्ग पर सब्जी बेचने वालो ने सड़क को किया कब्जा जिसमें आने जाने वाले बाईक व चार पहिया वाहन को निकलने में करना पड़ता है घंटो मशक्कत। उसके बाद भी सब्जी विक्रेता सड़कों तक सब्जी फैलाकर बेचते हैं जिसमें आने जाने वालो ने इसका काफी विरोध किया लेकिन सड़क से सब्जी की दुकान किसी अधिकारी ने आज तक नहीं हटा पाया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने नगरपालिका अधिकारी व चेयरमैन से इस मार्ग पर सब्जी बेच रहे दुकानदारो से मुक्ति दिलाने की मांग किया ताकि लोग अपने गन्तव्य मार्ग पर आ जा सके और किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
Leave a comment