Accidental News / दुर्घटना की खबरें

अम्बारी / मुस्तफाबाद में दुपहिया वाहन व साइकिल की भिडन्त, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

अम्बारी/आजमगढ़। अंबारी से फूलपुर की तरफ जा रहा दुपहिया चालक की भिड़ंत तब हो गई जब रोड़ के किनारे स्थित मुस्तफाबाद  गाँव की ही एक बच्ची साइकल लेकर अचानक रोड़ पर आ गई । 

  बच्ची को बचाने के चक्कर में बाईक सवार अपना संतुलन खो दिया और टक्कर हो गई जिसमें बाईक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाया उसके पहले ही बगल में ही स्थित एक निजी चिकित्सक पर प्राथमिक चिकित्सा के लिए ले गए जहाँ से डॉ ने फूलपुर के लिए रेफर कर दिया।

   रोड़ के किनारे स्थित लोगों का अपने बच्चों पर कोई नियंत्रण नहीं होता बच्चे हमेशा, कभी रोड़ क्रॉस करते रहना तो कभी सायकल लेकर तफरी मरते रहते हैं जो रोड़ पर चलने वाले लोगों को लिए दुर्घटना का कारण बन जाता है। सरकार को रोड़ के किनारे बसे लोगों पर भी कोई न कोई अंकुश लगाना चाहिए ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके। बाइक चालक के साथी ने बताया कि उसका घर गोधना है और उसकी दुकान फूलपुर में है। वह अपनी दुकान फूलपुर जा रहा था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh