Latest News / ताज़ातरीन खबरें
थाने के प्रवेश द्वार पर लगा पानी, आने जाने वालों को हो रही समस्या
Jul 13, 2024
2 months ago
4K
बिलरियागंज/ आजमगढ़ बिलरियागंज थाना के प्रवेश द्वार पर लगा बरसात का पानी लोगों को आने जाने में हो रही है काफी परेशानी।
अरसे से बिलरियागंज थाना भाड़े के मकान में रह रहा है इसके पुर्व एस पी अनुराग आर्य के कड़ी मेहनत से थाना बिलरियागंज के बगल पोखरे में थाना बनाये जाने के लिए जमीन आवंटित किया गया है लेकिन अभी कोई कार्य का शुभारंभ नहीं हुआ है और लोगों को थाने में आने जाने के लिए पानी से होकर गुजरना पड़ता है क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या से निजात पाने की मांग की जिला प्रशासन से मांग किया है।
Leave a comment