Crime News / आपराधिक ख़बरे
दिल्ली चर्चित किडनी रैकेट में जुड़ा हुआ शारिक विन्दवल के घर बिलरियागंज में स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, सात आरोपी की तलाश जारी
बिलरियागंज/ आजमगढ़। स्थानीय थाना बिलरियागंज के विन्दवल निवासी शारिक ने दिल्ली चर्चित किडनी रैकेट में जुड़ा हुआ था जिसमें विगत दिनों पूर्व दिल्ली पुलिस आजमगढ़ जनपद के थाना बिलरियागंज में आ कर पुलिस के सहयोग से उसके घर पर छापा मारा था लेकिन शारिक विन्दवल अपने घर पर नहीं मिला जिसमें दिल्ली पुलिस वापस चली गई ।
जिसमें एस पी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मोहम्मद शारिक पुत्र अब्दुल करीम विन्दवल बिलरियागंज आजमगढ़ निवासी दिल्ली में पैथोलॉजी लैब चलाता था और किडनी ट्रांसप्लांट जुड़कर पैसा कमाता था इस गैंग लगभग सात लोगों का रैकेट था और तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी की तलाश जारी है।
Leave a comment