नहाने गए दो बच्चों की बाहा में डूबने से मौत
दीदारगंज-आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव के दो बच्चे सोमवार को गांव स्थित एक बाहा में स्नान करने दोपहर को गए और घर वापस नही आए तो गांव के ही गोविंद यादव ने बाहा के पास देखा कि कपड़े बाहर पड़े है तो शंका होने पर पानी में तलाशना शुरु किया तो दोनो बच्चे पानी के अंदर मिले जिसमें ओम सिंह 9पुत्र अखंड प्रताप सिंह व प्रांजल यादव 7पुत्र गोविंद यादव दोनों गारोपुर गांव निवासी हैं लोगों ने दोनो बच्चों को इलाज हेतु फुलेश स्थित एक हास्पिटल ले गए ।
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार भी फुलेश स्थित हास्पिटल पहुंच कर आवश्यक कार्यवाई में जुट गए।मृतक ओम सिंह दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था तथा प्रांजल यादव दो भाई में दूसरे स्थान पर था। दोनो के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है ।
Leave a comment