Accidental News / दुर्घटना की खबरें

2 बाइकों की टक्कर में बी फार्मा छात्र की गई जान, बीती शाम फूलपुर से अंबारी जाते समय हुआ हादसा

आजमगढ़ । फूलपुर थाना क्षेत्र के इटकोहिया गांव के पास बुधवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में बी फार्मा के छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मौना (दुर्वासा) गांव निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार बी फार्मा का छात्र है। वह बुधवार की शाम बाइक से फूलपुर से अंबारी किसी कार्य से जा रहा था।

 इटकोहियां गांव के पास पहुंचा था। तभी एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक लेकर आशीष सड़क पर गिर गया। इसी बीच चकमार्ग की तरफ से आ रही एक अन्य बाइक आशीष के ऊपर चढ़ गई। जिससे उसके कमर और सिर में काफी चोटे आई।

 उसे तत्काल फूलपुर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन आशीष को आजमगढ़ ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आशीष फूलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में अप्रेंटिस करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता लालचंद विदेश रहते हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh