Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धू धू कर जला मलगांव का ६३ केवी ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान, जीवन अस्त व्यस्त 

दीदारगंज आजमगढ़: दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलगांव के 63केवी विद्युत ट्रांसफॉर्मर में आज तड़के अज्ञात कारणों से स्पार्किंग होना शुरू हुआ और क्षण भर समय में भयंकर आग का गोला बनकर धू धू जलने लगा।
   सुबह सात बजे भंयकर आग की लपके आकाश में उठता देख ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और अगल बगल बने आवासों पर पानी से भिगोते रहे ताकि भीषण गर्मी से मकान भी इसके आगोस में न आ जाए। 

 

  • धू धू कर जला मलगांव का ६३ केवी ट्रांसफॉर्मर,
  • भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान,
  • जीवन अस्त व्यस्त 
  • मलगांव  की घटना

 

हलाकि, घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के होश उड़ गए थे, जमीन से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक सब आग का गोला बनकर जल रहा था, जैसे लग रहा था कि, कल होली है और होलिका दहन हो रहा है चारो तरफ से ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही, थोड़े देर में सिर्फ़ राख और काला जला ट्रांसफॉर्मर ही दिखाई दे रहा था।

  ट्रांसफॉर्मर जलने की जानकारी स्थानीय पत्रकार राधेश्याम द्वारा मीडिया संस्थाओं को प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि," ट्रांसफॉर्मर जलने से बड़ी आबादी वाली गाँव को गर्मी और अंधेरे का सामना करना पड़ेगा, साथ में जन जीवन और खेती बागवानी सब प्रभावित हो चुका हैं।"


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh