तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी,एस डी एम,तहसीलदार को आठ सूत्रिय मांगों का सौंपा ज्ञापन:जौनपुर
जौनपुर मछलीशहर।तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्य प्रणाली से आक्रोशित अधिवक्ताओं में प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।एस डी एम व तहसीलदार को आठ सूत्रिय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील में हर पटल पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।धारा 24 मुकदमें में सीमांकन के लिये राजस्व कर्मी धन उगाही कर रहे हैं।एस डी एम कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसले में बिलम्ब हो रहा है।धारा 116,80,68 ए(1)तत्काल कार्यवाही नहीं होती।जनता दर्शन में स्पीकिंग आर्डर न होने से विवाद बढ़ रहे हैं।रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा आदेश बिना रिसीब किये व बिना अमल दरामद के पत्रावली दाखिल दफ्तर हो जाती है।आदेश के अमलदरामद की मांग की गई।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व तहसीलदार मूसा राम सभी मांगों पर बिचार करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,महामंत्री बनवारी राम मौर्य,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,आर पी सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,कुंवर भारत सिंह,जे पी दूबे,शंकर मोहन,जितेंद्र श्रीवास्तव,विकास यादव,अजय सिंह,अमित सिंह, सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
Leave a comment