Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवगांव कोतवाल प्रांगण में दीपावली व छठ को दृष्टिगत रखते हुए शांति कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन : लालगंज

●देवगांव कोतवाल प्रांगण में दीपावली व छठ को दृष्टिगत रखते हुए शांति कमेटी की मीटिंग का हुआ आयोजन

लालगंज (आज़मगढ़)। देवगाँव कोतवाली प्रांगण में क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में दीपावली व छठ पूजा को दृष्टिगत रखते हुए शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मूर्ति स्थापना व विसर्जन को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए नियम की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते क्षेत्र की तमाम कमेटीयों को शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाने और समय समय पर सेनेटाइज़ेशन पर विशेष रुप से ज़ोर दिया गया। बड़े साउंड व पटाखों के कम से कम उपयोग की बातें भी कही गईं। क्राइम स्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि सड़क पर कोई भी कार्यक्रम करने की अनुमति नही है। वहीं लोगों ने मूर्ति विसर्जन के दिन पर बड़ी गाड़ियों के आवगमन को डाइवर्ट करने के साथ आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल पर एनएचएआई द्वारा पानी छिड़कने की मांग की गई। बैठक में क्राइम इंस्पेक्टर ने सभी से विनम्र निवेदन किया कि आगामी त्योहारों को भाईचारगी से मनायें। उन्होंने कहा छठ पूजा पर तालाबों की साफ़ सफ़ाई क्षेत्रीय प्रधान द्वारा समय से पहले ही करा ली जाय। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर अलीम, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, एसआई अभिषेक सिंह, अजय जायसवाल, साजिद बेग, मोहम्मद राशिद, सर्वेश कुमार गुप्ता आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh