Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बी एच एस सोनोग्राफी सेंटर एवं पैथोलॉजी का भव्य शुभारंभ

अतरौलिया। बी एच एस सोनोग्राफी सेंटर एवं पैथोलॉजी का भव्य शुभारंभ ।बता दें कि आज मंगलवार को क्षेत्र के केसरी चौक पर बीएचएस सोनोग्राफी सेंटर एवं पैथोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ अमित सिंह (रमा हॉस्पिटल) ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए इस सोनोग्राफी सेंटर का शुभारंभ किया। सोनोग्राफी सेंटर में सेकेंड इको, नेक यूयसजी ,ए बी डी यू यस जी ,टी वी यस,खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, कोविड जांच, एंडोस्कोपी, डिजिटल एक्सरे, कोलोनोस्कोपी आदि सारी सुविधाएं उपलब्ध है। मुख्य अतिथि डॉ अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की सोनोग्राफी सेंटर खुलने से लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी जिसके लिए उन्हें आजमगढ़ या लखनऊ जाना पड़ता था। बी एच यस की संचालक डॉ वर्तिका सिंह ने बताया कि यहां सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ किया गया है जिससे गांव गरीब सभी लोगों को सुविधा मिले। सुविधाओं के अभाव में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता था अब सोनोग्राफी सेंटर के खुल जाने से अब लोगों को सभी सुविधाएं मिलेंगी, वही गरीब लोगों को जांच सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। आयुष्मान कार्ड धारकों को जांच सुविधाओं में प्राथमिकता मिलेगी। इस मौके पर डॉक्टर शिवाजी सिंह, सीएमएस यश के ध्रुव, डॉ केसी जायसवाल ,डॉ मुकेश साहनी, डॉ हम्मीर सिंह,डॉ चंद्रगुप्त मौर्य समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh