Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा भूकंप एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया गया जागरूक

अतरौलिया ।फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा भूकंप एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया गया जागरूक। बता दे कि नगर पंचायत के गोला बाजार में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा नगर वासियों को प्राकृतिक आपदा व भूकंप से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवनीत जयसवाल उपस्थित रहे। बुढ़नपुर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा नगरवासियों को भूकंप एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड के इंचार्ज लक्ष्मण यादव ने बताया कि जब भी हमें भूकंप संबंधित जानकारी हो तो तुरंत अपने मोबाइल से फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दें। नजदीकी पावर स्टेशन पर सूचना देकर विद्युत विभाग से लाइट कटवाए, बच्चों और बुजुर्गों तथा विकलांग मरीज को सबसे पहले घर से बाहर किसी निर्जन स्थान पर ले जाए।यदि आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें तथा बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है। उन्होंने ने कहा कि
आसपास के लोगों को भी इसकी सूचना दें किसी टावर पेड़ और खंभे के पास ना खड़े रहे। घर से बाहर निकलते समय दीवार के सहारे घर से बाहर निकले , साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया की यह जानकारी अपने परिवार और अपने आसपास गांव के लोगों देकर जागरूक करे ,जिससे संकट के समय सभी लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के आदेश से हम सभी फायर ब्रिगेड के कर्मचारी विद्यालय और चौराहों पर जाकर के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं,जिसके क्रम में नगर पंचायत के गोला बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगरवासी तथा फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh