Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्वांचल किसान यूनियन की अध्यक्षता में स्व ड़ॉ नंद किशोर यादव की छठवीं पुण्यतिथि नए आंदोलन की शपथ लिए संभ्रात नागरिक..

अंबारी - आजमगढ़:आज सरस्वती राधा कृष्ण इंटर कालेज में स्वर्गीय ड़ॉ नन्द किशोर यादव की याद में तमाम आजमगढ के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में मुख्य अथिति किसान नेता राजीव यादव ने ये बात कही,एक ही नंद किशोर जी रहे ,उनका जीवन किसानों व मजदूरों को समर्पित रहा हैं ,आज आजमगढ में दो महत्वपूर्ण किसान आंदोलन चल रहे है उस दौर में किसान पंचातय लगाना ही सच्ची श्रद्धांजलि हैं ,आजादी की जिन मूल्यों पर देश आजाद हुआ और डॉ नंद किशोर यादव जी ने उसमे खाद पानी देने का काम किया हैं । आज जब जिस जमीन के लिए अंग्रेजो से संघर्ष किया गया ,उस जमीन के लिए सबको लड़ना होगा ,

•किसान नेता वीरेन्द्र यादव ने कहा

 पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वरिष्ठ नेता किसान यूनियन वीरेंदर यादव प्रधानमंत्री को कहा कि,"जो मगरूर प्रधानमंत्री रात को आ कर कहा कि, पांच सौ व एक हजार के नोट अब लीगल टेंडर नही रहा। 
साथियों आज भाजपा सरकार किसानों की जमीन छीनना चाह रही हैं , किसान इनको 2024 में सबक सिखा देंगे ,आज आजमगढ़ में किसानों की जमीन छिनि जा रही हैं। हम जमीन नही देंगे ,और स्वर्गीय ड़ॉ नन्द किशोर यादव के काम को आगे बढ़ाना हैं उनका सपना था इंकलाब अधूरा हैं पूरा करो ,''.
अगली कड़ी में पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी ,श्याम बहादुर यादव ,उनकी याद में समाज को अधूरा मत छोड़ना सबको साथ लेकर चलना तभी आप अच्छे समाजवादी नेता बन पाओगे।
आज हम डॉ साहब यानी पिता जी की पुण्यतिथि पर हम अपनी सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित करते है।  
 •इस मौके पर उपस्थित रहें वक्ता और ग्रामीण

मुख्य वक्ता रहे ,पूर्व राज्यपाल (मध्यप्रदेश) उनके बड़े पुत्र कमलेश यादव ,दूसरी वक्ता बबली सिंह यादव ,शिव शंकर यादव , मशहुर शायर अयूब वफ़ा साहब ,कामरेड रामाज्ञा यादव, पूर्व प्रिंसिपल जनता इंटर कालेज सजई खँजहापुर हरिबंश यादव ,पूर्व हेड मास्टर माध्यमिक शिक्षा अम्बारी पारस नाथ यादव  ,पूर्व प्रिंसिपल जनता इंटर कालेज अम्बारी ,इस्माइल शाह इनके अलावा बाज़ारवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश वे लोग जो डॉक्टर साहब के दिलों से जुड़े हुए थे अधिक संख्या में पुण्य तिथि सभा में आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh