Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चारा के अभाव में मेंहनगर ब्लॉक के शेर्रा गौशाला में मर रही है गौवंश, जिम्मेदार है कौन

आजमगढ़ जिले के मेंहनगर ब्लॉक के शेर्रा ग्रामसभा में स्थित गौशाला में चारा के अभाव में सबसे अधिक मर रही है गौवंश आखिर जिम्मेदार है कौन, योगी सरकार में नही है  जिम्मेदार को बुलडोजर बाबा का डर , आप को बताते चले कि आजमगढ़ जिले में सबसे अधिक गौवंश की मौत चारा के अभाव में मर रही है। जितने गौवंश गौशाला में बंद कर खिलाया जा रहा है चारा उन गौवंश से लाख गुना अच्छा है बाहर के गौवंश जो छुट्टा घुम रहे हैं। सूत्रों द्वारा मालूम पड़ा है कि चोकर के नाम पर धान की भुंसी खिलाई जाती है वहीं भूंसा के जगह केवल शुखा पुवाल खिलाया जाता है इससे साफ जाहिर होता है बाकी कुछ अधिकारी व कर्मचारि सरकार को बदनाम करने में कही से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताकि विपक्षी चुनाव में मंच पर दहाड़ कर कह सके कि सबसे अधिक दुर्दशा गौमाता की हुई है जब सरकार चोकर से लेकर चारा तक दे रही है। इतना ही नही प्रदेश की योगी सरकार प्रत्येक गौशाला में गौवंश की देखभाल करने वालों कर्मचारियों को सेलरी भो देती है। लेकिन मजे की बात तो यह है कि, कर्मचारी चारा खिलायेगा कहा से जब ऊपर के कर्मचारी ही चारा का पैसा डकार जायेगे तो जाहिर सी बात है कि चारा के अभाव में गौवंश मरेंगे ही अब देखना होगा कि क्या अधिकारियों की निगाह कब तक पहुंचती हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh