Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मंथरा कैकेई संवाद ने समाज को दिया ज्ञान

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय नगरपालिका परिषद बिलरियागंज के कस्बा शिव नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर नव चंडी महायज्ञ में शाम को पंडित हरिमोहन पान्डेय व्यास प्रवचन करते कैकेई मंथरा संवाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं भगवान श्री राम के कथा के बारे में बताया कि मां तो मां होती जब अपने बच्चों को जन्म देती है बहुत ही और पीड़ा झेलती है बच्चे को जन्म देते समय दुसरा जनम पाती। लेकिन  बच्चे बड़े होकर माता पिता को भुल जाते हैं और फिर माता पिता से सवाल करते हैं कि मेरे लिए आप ने क्या किया है और बीबी के गुलाम हो जाते जबकि माता पिता सबसे बड़े है और उनका स्थान सभी देवी देवताओं में सबसे आगे हैं और जब पुत्र अपने माता पिता को संतुष्ट नहीं कर सकता हैं तो भगवान आदि की पूजा करने से कोई फायदा नहीं जबकि पुत्र व पुत्री को चाहिए कि अपने से बड़ों का आज्ञा माने और पत्नी प्रत्येक दिन माता पिता व पति की सेवा करे और चरण दबाये और फिर बच्चे बच्चियों को अच्छा संस्कार दे ताकि कोई भी घर पर आये तो बच्चे बच्चियां उनको संस्कार के साथ आदर सहित मिले। ज्ञातव्य हो कि बच्चे बच्चियो को संस्कार देने से यही बच्चे हमारी वृद्धा अवस्था में हमारी सेवा करेंगे और बच्चे अपने बच्चों को आपका दिया गया संस्कार अपने बच्चों को देते रहगे और धर्म का उत्थान होगा और बिलरियागंज के बच्चे बच्चियां के संस्कार बढ़ता रहेगा और सभी को मान सम्मान मिलता रहेगा वहीं पंडित हरिमोहन पान्डेय व्यास ने भगवान श्री राम व भाई लक्ष्मण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि लक्ष्मण ने भाई के बताए हुए मार्ग पर चलते रहे हैं और उनका कहा मानते रहे उसी तरह हर भाई को चलना चाहिए कथा में मोनू दुबे गायक अर्गन वादक, संजय पांडेय मजीरा वादक डब्लू विश्वकर्मा रहे वहीं कस्बे की महिला पुरुष बच्चे आदि उपस्थित रहे और कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक के साथ पंडित राहुल पान्डेय उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh