Latest News / ताज़ातरीन खबरें

घूस लेते वीडियो लेखपाल का वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर किया था ट्वीट

आजमगढ़। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने कंधरापुर के लेखपाल केशपाल को वरासत के मामले में घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को देर शाम निलंबित कर दिया और इस प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार बिलरियागंज को सौंपा है। सगड़ी तहसील के कंधरापुर के लेखपाल ने मिरिया रेड़हा थाना कंधरापुर निवासी निवासी पिंटू शुक्ला पुत्र अंजनी शुक्ला से वरासत और पैमाइश के लिए 12000 की मांग की थी। आरोपित है कि लेखपाल ने 5000 ले लिया और शेष पैसा शुक्रवार को तहसील परिसर में ले रहे थे। पैसा लेते समय किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर ट्वीट कर कहा कि इस तरह का कार्य सगड़ी तहसील में कब तक होता रहेगा। घूस लेने का मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी सगडी़ ने लेखपाल को निलंबित कर दिया और इसकी जांच नायब तहसीलदार बिलरियागंज को सौंप दी। उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलते ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh